किलकारी - बचपन की

Revolution for Education

उद्येश्य

  १. समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व अक्षम वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना , उन्हें मानसिक व नैतिक रूप से समर्थ बनाना, जिससे कि वे समाज की कुरीतियों से दूर रह सकें । सम्मानजनक व आत्मनिर्भर जीवन जी सकें |
  २. बच्चों में पढ़ाई की एक चिंगारी जगाना, जिससे अगर वो किलकारी से दूर भी रहे तो वो चिंगारी उन्हें अच्छे राह पर ले जाने के लिए प्रेरित करे । पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, नैतिक शिक्षा व देश-प्रेम की भावना पर विशेष ध्यान देना।

  ३.समाज से ऐसे लोगों का समूह तैयार करना जो देश व समाज के प्रति संवेदनशील हों । और जो समाज को बदलने के लिए शिक्षा को सबसे उत्तम मानते हों । ऐसे लोग जो अपनी दिनचर्या से कुछ वक़्त व संसाधन इस उददेश्य के लिए खर्च करना उपयुक्त समझते हों । जो समाज व प्रशासन की कमियों को अपने प्रयासों से ठीक करने का मत रखते हों ।
  ४. किलकारी की भावना को एक शिक्षा आन्दोलन का रूप देना व समाज को इस उद्देश्य से जोड़ना । कम से कम संसाधनों का बेहतर उपयोग करके अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करना | धन व श्रम की आवश्यकता को समाज के सहयोग से पूरा करना |

Our Stars


Shivam

See My Story

Bharti

See My Story

Rajender

See My Story

Avantika

See My Story

Be A Part Of Kilkaari


Child Responsibility

By taking responsibility of a child at ₹ 250 per month per child.

Donate
Logistics

By providing us logistics as stationary.

Donation

By donation (minimum ₹ 50).

Donate
Campaign

By sharing campaign's message among friends and society.

About Us

  किलकारी एक पहल है, जिसका उद्देश्य समाज के अक्षम व पिछड़े वर्ग के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा सुनिश्चित कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है | साथ ही समाज से ऐसे लोगों को समूह बनाना जो समाज के उठान के लिए शिक्षा को एक अचूक उपाय मानते हैं |
  इस मुहीम से समाज के ऐसे लोग जुड़े है जो अपने प्रयासों से इन बच्चों के जीवन व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं । किलकारी इन बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी सभी ज़रूरतें कॉपी किताब, पेन्सिल पेन इत्यादि उपलब्ध कराती है व इन्हें इनकी उम्र के अनुसार उपयुक्त शिक्षा देती है जिससे ये बच्चे मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बन सकें ।
  किलकारी में हम इस बात को भी समझते हैं इस मुहीम में मुख्य भूमिका बच्चों के अभिभावकों को ही निभानी है , इस दिशा में बच्चो के अभिभावकों से समय समय पे मिल के उनकी रुचि इस दिशा में बनाये रखने के प्रयास करते है |
 ये पहल क्यों ?
१. समाज के इस श्रेणी के बच्चे किसी भी प्रकार की शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ,चाहे वो किताबी,स्कूली या सामजिक शिक्षा हो |साथ ही इनके माता पिता की इस दिशा में रुचि न होने से इन बच्चों का भविष्य एक पहेली सी बनी रहती है | समाज भी इनकी स्थिति को लेके उदासीन ही रहता है, ऐसे में किलकारी की ज़रूरत होती है, जहाँ इन्हे शिक्षा का सकारात्मक वातावरण व संसाधन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराया जा सके |
२. दूसरा मुख्य कारण हमारी शिक्षा व्यवस्था है जो ज्ञान आधारित न हो के केवल उम्र आधारित हैं | इस स्थति में जो बच्चे अपने उम्र के अनुसार ज्ञान नहीं रखते, वे भी उस कक्षा में दाखिल लेने के लिए बाध्य हैं जिसका उन्हें ज्ञान नहीं हैं | ऐसे में किलकारी इन बच्चो को इनकी उम्र के अनुसार शिक्षित कर इनका स्कूल में दाखिला कराती है |

Reach Us


Your Feedback is Important to us
Successfully received your feedback. Please check your email. Jai Hind!

Fields marked with * are mandatory!

Phone : +91 - 9990693995
Email :
contact@kilkaari.org.in
Center(s)
Abdul Kalam Center
Near Mange Ram Park
Delhi - 110085
Get Direction
Bhagat Singh Center
Sector-24, Rohini (not active)
Delhi - 110085
Ram Prasad Bismil Center
Deep Vihar, Near Sector-24, Rohini
Delhi - 110085
Get Direction
Sukhdev Center
Surya Vihar, Near Kapasheda border
Haryana - 122006
Get Direction
Chandra Shekhar Azaad Center
Near Wave city center metro station
Uttar Pradesh - 201307
Get Direction
We're on social networks